नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के समक्ष फिर संकट पैदा होता दिख रहा है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) से बेलआउट पैकेज हासिल करने के लिए बातचीत में लगे पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर ने पद से इस्तीफा दे दिया है। अपनी आर्थिक नीतियों को लेकर उमर लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे थे।
परमाणु कार्यक्रमों को लेकर एक साल पहले तक दुनिया में अलग-थलग पड़े उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन पिछले एक साल में दुनिया के कई नेताओं से मिल चुके हैं। इनमें पिछले साल जून में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सिंगापुर में हुई ऐतिहासिक मुलाकात सबसे खास रही, जिस पर दुनियाभर की नजरें टिकी थीं। इससे पहले दोनों नेता जनवरी 2018 तक एक-दूसरे को परमाणु हमले की धमकी तक दे चुके थे।
उत्तर कोरिया की प्रमुख न्यूक्लियर साइट पर हो रही हलचल ने एक बार फिर से अमेरिका को चौकन्ना कर दिया है। अमेरिका को शक है कि उत्तर कोरिया परमाणु बम बनाने के लिए किसी रेडियोएक्टिव मेटेरियल को रिप्रोसेस करने में लगा है। यह सबकुछ हनाई में किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप की वार्ता के विफलता के बाद हुआ है। यह वार्ता फरवरी में हुई थी।
अमेरिकी थिंक टैंक की हालिया रिपोर्ट में भारत-अमेरिका के बीच दोस्ताना संबंधों पर प्रकाश डाला गया है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दक्षिण एशियाई कूटनीति को काफी सराहा गया है। खासकर इस रिपोर्ट में ट्रंप की रणनीति और उनके तरीकों की सराहना की गई है। काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (सीएफआर) में कहा गया है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश द्वारा शुरू किए गए भारत-अमेरिकी संबंधों की सफलता की कहानी को ट्रंप प्रशासन ने भी आगे बढ़ाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब भी नई दिल्ली के साथ अमेरिकी संबंधों की बात आती है तो राष्ट्रपति ट्रंप भारत को एक उच्च ग्रेड प्रदान करते हैं
पाकिस्तानी सेना ने रविवार को दावा किया कि भारत के एक विधायक ने उसके एक गाने की नकल कर और उसमें थोड़ा सा बदलाव कर उसे भारतीय सैन्य बलों को समर्पित कर दिया। पाकिस्तानी सेना ने भाजपा के इस विधायक की खिल्ली उड़ाते हुए भारत को यह नसीहत भी दे डाली कि वह सच बोलने में भी पाकिस्तान की नकल करे।
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि अगर साल के अंत तक अमेरिका द्विपक्षीय रूप से स्वीकार होने वाले समझौते की पेशकश करता है तो वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ तीसरी शिखर वार्ता करने को तैयार हैं। प्योंगयांग की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने शनिवार को बताया कि किम ने यह बात उत्तर कोरिया की संसद में एक सत्र के दौरान कही।
इजरायल में हुए संसदीय चुनाव के अंतिम नतीजे गुरुवार रात जारी कर दिए गए। केंद्रीय चुनाव समिति के प्रमुख जज हनान मेलर के अनुसार, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को सबसे ज्यादा 36 सीटें मिली हैं। जबकि मुख्य प्रतिद्वंद्वी ब्लू एंड ह्वाइट पार्टी के खाते में 35 सीटें आई हैं।
सूडान में सेना ने निरंकुश राष्ट्रपति उमर अल बशीर को 30 सालों के शासन के बाद इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया. सूडान के रक्षा मंत्री के अनुसार, सेना ने निरकुंश राष्ट्रपति को गिरफ्तार कर लिया है. रक्षा मंत्री ने सरकारी टीवी पर अपने संदेश में कहा कि, अगले 3 महीने तक देश में आपातकाल लागू किया जा रहा है. 1989 से सूडान पर शासन करने वाले बशीर के खिलाफ कई महीनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा था. रक्षा मंत्री ने कहा कि शासन को हटाया जा रहा है और गिरफ्तार राष्ट्रपति को सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि सूडान के संविधान को निलंबित कर दिया गया है. अगली सूचना तक सीमा पार से किसी भी हवाई यात्रा को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.
सूडान राज्य टेलीविजन ने गुरुवार को कहा कि सशस्त्र बल जल्द ही एक महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे, जिससे अटकलें लगाई जा सकती हैं कि राष्ट्रपति उमर अल-बशीर के खिलाफ तख्तापलट की कोशिश हो सकती है. बता दें कि सूडान की सत्ता पर बशीर पिछले 30 साल से राज कर रहे हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अगर भारत में आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा दोबारा सत्ता पर काबिज होती है तो शांति वार्ता होने की बेहतर उम्मीद है। इमरान ने यह भी कहा कि अगर भारत में अगली सरकार कांग्रेस की अगुआई में बनी तो वह पाक के साथ कश्मीर मुद्दे को हल करने से पीछे हट सकती है।